Apple कंपनी ने मंगलवार को न्यूयॉर्क के ब्रुकलीन सेंटर में साल के आखिरी हार्डवेयर इवेंट में Apple New iPad Pro (2018), MacBook Air 2, Mac Mini (Price in India) की जानकारी देते हुए ,इन सभी प्रॉडक्ट को कई नई मॉडल के साथ लॉन्च कर दिया है।हेल्लो दोस्तों कैसे है आसा करता हूँ की आप अच्छे होंगे । iPad Pro 2018 के दो वैरिएंट्स 11 इंच और 12.9 इंच नई मॉडल के साथ लॉन्च किए गए है। size के अनुसार से इनकी प्राइस अलग-अलग रखा गया हैं। iPad Pro 2018 के दोनों वैरिएंट्स 64GB, 256GB, 512GB, और 1TB स्टोरेज विकल्प के साथ लाँच किया हैं।
मैकबुक एयर की कीमत 1,199 डॉलर (करीब 88,200 रुपए) और मैक मिनी की कीमत 998 डॉलर (करीब 58,700 रुपए) गया है।
मैकबुक एयर की कीमत 1,199 डॉलर (करीब 88,200 रुपए) और मैक मिनी की कीमत 998 डॉलर (करीब 58,700 रुपए) गया है।
Apple MacBook Air Apple iPad Pro mac mini |
खास बात यह है की आईपैड के 8 साल के इतिहास में पहली बार apple कंपनी ने होम बटन नहीं दिया है। इसका मैं कारन यह है की यूजर को बड़ी स्क्रीन मिल सके। इसके साथ यूजर को eSIM और फेस आईडी फीचर अनलॉक पहली बार मिलेंगे जो बहुत ही अच्छा होगा । new macbook air में टच आईडी, यूएसबी-सी, 12 घंटे का बैटरी बैकअप और खास रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। यह आम फ़ोन की तरह नही है इस फ़ोन में साढ़े 4 लाख रंगों को सपोर्ट करता हैं ।
Apple MacBook Air 2018,Apple iPad Pro 2018 और mac mini की full details in hindi
Mac mini 2018:
इसकी डेस्कटॉप मॉडल की शुरुआत 799 डॉलर यानी आज की भारतीय करेंसी केअनुसार से 55930 रुपये से हो सकती है। इसमें हार्ड -कोर इंटेल कोर आई थ्री प्रोसेसर, 8जीबी रैम और 128 जीबी एसएसडी स्टोरेज स्पेस मिलेगा। डेस्कटॉप मॉडल को अपडेट किया गया है। 6 कोर सीपीयू फीचर और 64 जीबी रैम दी गई है।इसमें कनेक्टविटी के लिए ईथरनेट, थंडरबोल्ट पोर्ट, HDMI और यूएसबी-ए पोर्ट दिया गया है। भारत में अभी एप्पल के इन प्रोडक्ट को 7 नवंबर से बाजार में उपलब्ध होगा।इसकी स्टोरेज कपैसिटी को बढ़ाकर 2 टीबी तक किया जा गया है।
Mac mini |
apple कंपनी ने इस साल अपने लेटेस्ट प्रोसेसर A12 बायोनिक चिप से लैस नए आईपैड प्रो को लॉन्च किया है। apple कंपनी के अब तक के सबसे पतले आईपैड हैं।इस आईपैड की मोटाई सिर्फ 5.9mm है। इसके अलावा इनमें पहली बार फेस आईडी फीचर और ड्युअल सिम का सपोर्ट भी दिया गया है।इस आईपैड के दोनों ही मॉडल अलग-अलग स्टोरेज के हिसाब से दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। 11 इंच वाले आईपैड मॉडल की शुरुआती कीमत 799 डॉलर (करीब 58,700 रुपए) और 12.9 इंच वाले आईपैड मॉडल को 999 डॉलर (करीब 73,500 रुपए) रखा है।
कंपनी ऐपल के नए मैकबुक एयर 2018 लैपटॉप की कीमत 1199 डॉलर से शुरू है और ग्राहकों के खरीदने के लिए यह अगले हफ्ते से उपलब्ध रहेगा । मैकबुक एयर 2018 लैपटॉप की कीमत1,14,900 रुपये से शुरू होगी और इसकी प्री बुकिंग आप 7 नवंबर से करा सकेंगे। इस नए लैपटॉप मॉडल में आपको टच आईडी, 1.6 GHz इंटेल प्रोसेसर, 8जीबी और 16जीबी रैम मिलेगा। मैकबुक एयर 2018 लैपटॉप IPS टेक्नॉलजी और 2560x1200 पिक्सल रेजलूशन के साथ 13.3 इंच का एलईडी बैकलिट रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। यह वेब सर्फिंग के दौरान आपको 12 घंटे की लॉन्ग लास्टिक बैटरी लाइफ देगा।apple कंपनी इस बार इस लैपटॉप में SDXC कार्ड स्लॉट और एक्सटर्नल यूएसबी सुपरड्राइव सपॉर्ट मिसिंग है।
1 Comments
Thanks , I've just been searching for info about this topic for a while and yours is the greatest
ReplyDeleteI have discovered till now. However, what concerning the
bottom line? Are you certain concerning the supply?
Post a Comment